Black Section Separator

Team India के लिए T20I में इन 10 खिलाड़िओं ने की कप्तानी

Black Section Separator

1. वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag)

T20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे पहले साल 2006 में सहवाग ने कप्तानी की थी। 

Black Section Separator

2. एमएस (MS Dhoni)

भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक, एमएस धोनी ने 2007 से 2016 तक 72 टी20 में कप्तानी की और वर्ल्ड कप जीतने की ओर टीम को नेतृत्व किया। 

Black Section Separator

3. सुरेश रैना (Suresh Raina)

सुरेश रैना ने भारत के लिए साल 2010-2011 के बिच 3 टी20 में कप्तानी की और तीनों हीं मैच भारत ने जीते। 

Black Section Separator

4. रोहित शर्मा (Rohit Sharma)

रोहित धोनी के बाद सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में है, रोहित ने 51 T20I में इंडिया कीतरफ से  कप्तानी की। 

Black Section Separator

5. विरट कोहली (Virat Kohli)

अपने आक्रामक नेतृत्व के लिए प्रसिद्ध विराट कोहली ने धोनी की जगह टी20 में कप्तानी संभाली। 

Black Section Separator

6. अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane)

अजिंक्य रहाणे ने कप्तानी की दायित्व 2015 में दो T20 में निभाई। 

Black Section Separator

7. शिखर धवन (Shikhar Dhawan)

धवन ने भी कप्तानी का काम 2021 में संभाला, उस समय शिखर ने 3 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी की। 

Black Section Separator

8. ऋषभ पंत (Rishabh Pant)

युवा विकेटकीपर-बैट्समैन को 2022 में टी20 कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई, जिससे उनकी नेतृत्व क्षमता का प्रमोट किया गया। 

Black Section Separator

9. हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya)

हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाया गया,  जब नियमित कप्तान रोहित शर्मा अनुपस्थित थे, जिससे टीम की उनकी क्षमताओं पर विश्वास जताया गया। 

Black Section Separator

10. केएल राहुल (KL Rahul)

केएल राहुल ने विभिन्न श्रृंखलाओं में कप्तानी का काम संभाला, साल 2022 में राहुल टी20  इंटरनेशनल में भारत की कमान संभाली और टीम को जीत दिलाया। 

Black Section Separator

11. जसप्रीत बुमराह (J Bumrah)

हाल ही में, जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया के लिए 11वें T20 इंटरनेशनल कप्तान के रूप में मैच खेलेंगे। 

Black Section Separator

Thanks for Reading!

Next: ICC Cricket वर्ल्ड कप 2023 में कमाल कर सकते हैं ये 5 स्पिन ऑलराउंडर